मुश्किल नहीं है कुछ दुनिया में, तू जरा हिम्मत तो कर।




मुश्किल नहीं है कुछ दुनिया में,
तू जरा हिम्मत तो कर।

ख्वाब बदलेंगे हकीकत में,
तू ज़रा कोशिश तो कर॥

आंधियाँ सदा चलती नहीं,
मुश्किलें सदा रहती नहीं।

मिलेगी तुझे मंजिल तेरी,
बस तू ज़रा कोशिश तो कर॥

राह संघर्ष की जो चलता है,
वो ही संसार को बदलता है।

जिसने रातों से जंग जीती है,
सूर्य बनकर वही निकलता है।


Post a Comment

Previous Post Next Post